Monday, December 23, 2024
HomeStatus and QuotesBest Sad Status in Hindi and Sad Shayari

Best Sad Status in Hindi and Sad Shayari

- Advertisement -

Sad Status and Shayariin Hindi

Heartbreak often leaves a person sad. There are many events on a person life that really breaks a person. We have a good collection of Best Sad Status in Hindi and Sad Shayari, HINDI SHAYARI COLLECTION, HEART BROKEN SHAYARI, SAD SHAYARI IN HINDI FOR GIRLFRIEND, ZINDAGI SAD SHAYARI, SAD SHAYARI WITH IMAGES, 2 LINE SAD SHAYARI IN HINDI and more. We have a short video that you’ll love to watch and share. Check out our website to find more such interesting quotes, shayaries and SMS on love, friendship, mother, brother, sister, birthday and much more..! Hope you’ll enjoy the collection we have made for you readers.

Sad Status in Hindi and Sad Shayari

sad status in hindi and sad shayari

वो कहती  सिर्फ आपके है,
पर आज उसे दूसरे की बाहों में देख कर रोना आता है।

अगर वक्त ना था तो बता देते,
आखिर महोब्बत करते है…. तुमसे।

रोज़ एक नहीं तकलीफ, रोज़ एक नया गम…..
ना जाने कब ऐलान होगा कि मर गए हम।

अरे पगली ! महोब्बत की थी तुमसे,
तभी तो रातों में आँखे रोती है… मेरी

जनाब! जिनसे ज्यादा महोब्बत करोगे,
उन्ही से उतना ही दर्द मिलेगा।

फैसला तेरा था पर दिल तो टूटा मेरा था।

वो सबकी थी सिवाय मेरे।

अगर हम से वो बस इतना पूछ ले कि तुम्हे किस बात का गम है,
फिर हमे किसी बात का गम नहीं है।

मिले थे कुछ हसीन लम्हे उनके साथ,
अब उन लम्हों को किश्तों में वापिस लौटाना पड़ रहा है।

वो जान गयी थी कि हमे दर्द में मुस्कराने की आदत है,
अब कम्भखत मेरी खुशी के लिए हर रोज़ एक नया जख्म दे देती है।

लिख देना ये अल्फ़ाज़ मेरी कबर पर दोस्तों
कि दिल लगाने से अच्छी मौत है।

हम आशिको के हाथों पर तक़दीर
से पहले जख्म लिखे जाते है।

उनका जवाब अच्छा था,
हमे तो बस आपको दर्द देने में मज़ा आता है।

अंदर से टूटे हुए लोग कितना भी मुस्करा ले
पर उनकी उदासी दिख ही जाती है।

हमने खुसनशीबो से भी हाथ मिलाये पर फिर भी
अपनी तक़दीर ना बदल पाए।

अब नहीं करूंगा मैं अपने दर्द को बयां,
जब दर्द सहना ही मुझे है तो तमाशा क्यों करना।

आँखों को ही देर हो जाती है…. सोने में,
वरना नींद तो आज भी वक्त पर आती है।

मतलबी है दुनिया इसलिए छोड़ दिया सबसे मिलना,
वरना ये छोटी सी उम्र तन्हाई के काबिल नहीं है।

कुछ लोग तो मुझे ऐसी दुआ दे कर गए है कि हँसता हूँ तो भी आसु आ जाते है।

Sad Status in Hindi

sad status in hindi and sad shayari

उदासी तुम पर बितेगी तभी जान पाओगे कि कितना दर्द होता है,
जब अपना कोई नज़र अंदाज़ करता है।

अरे दोस्तों, उन्हें भी करने दो अपनी हसरते पूरी,
जब धोखा खायेगी तो याद हमे ही करेगी।

तू तो आयने की तरह बेवफा निकली,
जो सामने आया, उसी की हो गयी।

पत्थर को चाहने की गलती कि है..
हमने, आखिर में ठोकर तो लगनी ही थी।

एक दिन उसे भी मिलेगा उसी के जैसा,
फिर एहसास होगा दर्द क्या चीज़ होती है।

एक पागल था जो मेरी उदासी की वजह पूछा करता था.
पर आज क्यों उसे मेरे रोने से भी फर्क नहीं पड़ता।

बस एक ऐसी बात ने मुझे रुला दिया,
जब जब उसे कोई मिला …
तब तब उसने मुझे भुला दिया।

एक अजीब सा रिश्ता है, हमारे दरमियाँ…
वो हमारे सब कुछ है और हम उनके कुछ भी नहीं।

मुझे खामोश देख कर इतना हैरान क्यों देखते हो दोस्तों,
मुझे कुछ नहीं हुआ बस प्यार में धोखा खाकर आ रहा हूँ।

ना कर ज़िद्द उनकी ऐ दिल ! वो बड़े लोग है,
अपनी मर्ज़ी से ही याद  ही करते है।

दो लोगों का सच्चा रिश्ता किसी तीसरे इंसान से ही टूटता है।

जा बेवफा आज से तू भी आज़ाद कर दी हमारी यादों से

किसी रोज़ मुलाकात होगी तो हम भी बतलायेंगे
कि नज़र अंदाज़ कैसे किया जाता है।

बेपनाह महोब्बत करके भी बेइंतहा दर्द मिला

मुझे फर्क नहीं पड़ता तू मेरी है या नहीं,
बस जहाँ भी हो खुश हो ना ?

उस वक्त मुझे बहुत तकलीफ हुई जब मेरा प्यार ही
मेरे सामने किसी और का हो गया।

SAD QUOTES AND SMS

sad status in hindi and sad shayari

कुछ लोग कहते है, बदल गए तुम….
अब उन्हें कैसे बताये ज़िन्दगी से हार गए हम।

उनकी ख़ुशी के लिए अक्सर हम रोते भी तन्हाईयों में है।

जिस नज़ाकत से ये लहरे मेरे पैरों को छूती है,
लगता नहीं इन्होने भी कभी कश्तियाँ डुबाई होगी।

ज़िन्दगी चल रही थी मेरी, तेरे बगैर। ….
तूने अपना कह कर हमे बैचैन कर दिया।

वक्त तू भी मुझे कभी खुश कर दिया कर,
उसे नहीं पर उसकी यादों को तो भेज दिया कर।

उन्हें पता था की उनकी उदासी पर हमारा दिल रोता है,
इसलिए कम्भखत कभी नहीं मुस्कराती थी।

जब भी कोई हमारी आखिरी ख्वाइश पूछता है,
कम्भखत उनका नाम जुबां पर आ जाता है।

अगर वादों से महोब्बत होने लगी तो
आज हम इतने अकेले ना होते।

हमें मंज़ूर थे वक्त के हर सितम,
पर उनसे बिछड़ जाना ही सह ना पाए।

मेरे शहर में खुदाओं की कमी नहीं है,
बस आंखें तो आज भी इंसानो को ढूंढती है।

कितना कमजोर था मैं,
उनकी बेवफाई से ही टूट गया।

पता नहीं लोग उन्हें ही दर्द क्यों देते है,
जो उनके दर्द को खुशी – ख़ुशी सह लेते हैं।

अक्सर ख्वाब टूट जाते है मेरे,
जब ख्वाब में उनसे सामना होता है।

उन्होंने अलविदा किया और हम
ज़िन्दगी से ही रुक्सत हो गए।

अजीब नशा था उनका,
खंजर भी उन्हें हम ही देते थे।

काश हमे भी उनका गुरुर होता है,
कम से कम लोगों को तो चुप करा देते।

SHAYARI IN HINDI 2020

sad status in hindi and sad shayari

जब भी हो फुर्सत तुम्हे,
अपना दर्द बयां कर देना,
साथ रोने का वादा जरूर करते हैं।

कभी उनसे मिलो तो उनसे पूछना,
ऐसी कोनसी महोब्बत थी जो हम उन्हें दे ना पाए।

मुझे तेरे सिवा कुछ सोचने की  फुरसत नहीं और
तुम कहते हो अब तुम मुझे भूल गए हो।

अक्सर आंखें रोती है मेरी,
जब ख्वाबो में उनसे मुलाकात हो जाती है।

कमी तो बस हम में थी,
दिल उन्हें जो दे दिया था।

जिनके लिए हम आज जीना चाहते है,
आज उनके जाने का वक्त आ चूका है।

उन्होंने ने कागज़ पर हमे अलविदा लिखा और हम
उस कागज़ को पढ़ने के लिए इस दुनिया में ही ना मिले।

पगली हम से कह देती कम से कम
तुझे तो लोग बेवफा ना कहते।

आज टूट चूका हु,
बस उन्होंने खुद से रुक्सत जो कर दिया।

इश्क वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे,
इश्क तो वो है जो तुझे और किसी का ना होने दे।

अब क्या करेंगे ताबीज़ मेरी ज़िन्दगी पर,
जब उन्होंने ही हम को खुद से जुदा कर दिया।

अक्सर अपना वज़ूद भूलना पड़ता है,
किसी को अपना बनाने के लिए।

प्यास लगी थी हमे पर पानी में जहर था,
ना पीते तो मर जाते, पीते तो मर जाते।

इज़ाज़त हो तो एक बात पुछू,
हमसे सीखा हुआ इश्क अब तुम किसके साथ करते हो।

अगर मुझ से नफरत थी तो
मेरे जाने के बाद इतना रोइ क्यों।

खेलना तो हमे भी आता है,
लेकिन वो खेल खेलना हमे पसंद नहीं। ….
जिसमे खिलौना ही टूट जाए।

एक खेल रत्न उन्हें भी दे दो,
दिल के साथ बहुत अच्छा खेलती है

तुम अपने सारे सितम हम पर आज़मा लो,
क्या पता हम जैसे कोई ना मिले।

आज ज़िंदा हूँ तो सोचा घूम लू,
मौत के बाद भटकना तो है ही।

यूँ ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे,
कीमत तो आज भी चेहरों की है।

दे दिया हमने महोब्बत की नौकरी से इस्तीफा
कि अब हिम्मत नहीं इतने गम उठाने की

HINDI SHAYARI COLLECTION

sad status in hindi and sad shayari

चलो अब जाने भी दो, क्या करोगे मेरी दास्ताँ सुनकर…..
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयां हमसे होगी नहीं।

अगर तू मेरी  ज़िन्दगी में ना आये होते तो आज हम इस कदर अकेले ना होते

तुमसे बिछड़ के फर्क बस इतना हुआ,
तेरा कुछ गया नहीं और हमारा कुछ रहा नी।

कुछ लोगों के किये की सज़ा महोब्बत को भुगतनी पड़ती है।

बहुत खूबसूरत हैं ना ये वहम मेरा कि तुम जहाँ भी हो,
बस मेरे हो।

किसी से प्यार करना और उस से प्यार पाना,
बहुत कम लोगो को नसीब होता है।

ज्यादा कुछ नहीं बदला हमारे दरमियाँ,
पहले नफरत नहीं थी और अब प्यार नहीं है।

महोब्बत छोड़ कर हर जुर्म कर लेना,
वरना तुम भी हमारी तरह मुसाफिर बन जाओगे तन्हां रातो के। 

कभी कभी दिल में कितनी बातें होती है, कहने को। …. पर कोई सुनने वाला नहीं होता।

यूँ ज़िन्दगी हमे बहुत कुछ सिखाती है,
पर झूठी हँसी हसना तो महोब्बत ही सिखाती है।

दुनिया में आए थे हज़ारों रंग देखने,
पर कम्भखत उनके चककर में रंगहीन ही हो गए।

पागल नहीं थे हम जो तेरी हर बात मानते थे,
बस तेरी ख़ुशी से अच्छा कुछ नहीं लगता था हमे।

VERY SAD SHAYARI

Socha Kabhi Tere Dil Me Utar Kar Dekh Loon…Akhir Kaun Hai Wo,
Jo Hame Basne Nahi Deta

तू मेरे दर्द का एक अहम हिस्सा है,
बस यही हम दोनों का किस्सा है।

जिसे ज़िन्दगी बनाया,
वही ज़िन्दगी ले गया।

तेरे जाने के बाद खुद को इतना तन्हां पाया जैसे लोग हमें दफना कर चले गए हो।

कुछ लोग तो खिलौनों की जगह जज्बातों से खेल जाते है।

तुम्हारी एक हंसी पर दुनिया बदलने का दम रखते थे,
पर सोचा ना था कि तुम ही हमारी हँसी ले गए।

होठों की हंसी से मत कर अंदाज़ा मेरी ख़ुशी का,
दिल तो आज भी रातों में रोता है। 

Hothon Ki Hansi Se Mat Kar Andaza Meri Khusi Ka,
Dil To Aaj Bhi Raaton Me Rota Hai

क्या कमी थी मेरे प्यार में,
बस अपना ही तो  माना था तुझे।

Kya Kami Thi Mere Pyar Me, Bus Apna To Hi To Maana Tha Tujhe

बस अब तो इतनी ही दुआ करते है, अगले जन्म में हमसे दूर ही रहना। 

Bus Ab To Itni Hi Dua Karte Hai, Agle Janm Me Humse Dur Hi Rahna

तैरना तो आता था हमे महोब्बत के समंदर में, पर उसने हाथ ना पकड़ा तो हमने दुब जाना ही बेहतर समझा 

Tairna To Aata Thaa Hame Mhobbat Ke Smandr Me, Par Usne Hath Na Pakda To Humne Dub Jaana Hi Behtar Samjha

कुछ करना है तो वफ़ा करो, मज़बूरी का नाम लेकर बेवफाई तो सब करते हैं। 

Kuch Karna Hai To Vafa Karo, Mazburi Ka Naam Le Kar Bewafai Sab Karte Hai

जिस दिन तुमसे रूठ गए  उस दिन हमारी एक झलक के लिए भी तरस जाओगे। 

HEARTBROKEN SHAYARI

Jis Din Tumse Ruth Gaye Us Din HUmari Ek Jhalak Ke Liye Bhi Taras Jaoge

सुना था महोब्बत के बदले महोब्बत मिलती है, पर जब हमारी बारी आई तो रिवाज़ ही बदल गया। 

Suna Tha Mhobbat Ke Badle Mhobbat Milti Hai, Par Jab Hmari Baari Aayi To Riwaz Hi Badal Gaya

अब भी ताज़ा है जख्म सीने में, इतनी आसानी से नहीं भरने देंगे इन्हे। 

Ab Bhi Taza Hai Jakhm Seene Me, Itni Asani Se Nahi Bharne Dege Inhe

जिस्म से महोब्बत करते तो बेहतर रहता, दिल लगा कर तो हम अपना सब कुछ खो बैठे। 

Jism Se Mhobbat Karte To Behtar Rahta, Dil Lga Kar To Hum Apna Sb Kuch Kho Bethe

तुम्हारे बाद मेरा कौन बनेगा हमदर्द, मैंने अपने भी खो दिए…… तुझे पाने की ज़िद्द में। 

Tumhare Baad Mera Kaun Bnega Humdard, Maine Apne Bhi Kho Diye Diye…..Tujhe Paane Ki Zidd Me

वो रोया तो होगा खाली कागज़ देख कर, उसने कैसी बीत रही है….. उसने पूछा था खत में। 

Wo Roya To Hoga Khali Dekh Ka, Usne Kaisi Beet Rahi Hai..Usne Pucha Tha Khat Me

कभी न कभी तो सोचेगी मेरे बारे में, आखिर से ज्यादा प्यार कौन देगा उसे। 

Kabhi N Kabhi To To Sochegi Mere Baare Me, Akhir Se Jyada Pyar Kaun Dega Use

अगर बेवफाओं की दुनिया होती तो मेरा मह्बूब वहाँ की रानी होती। 

पुछेगा अगर खुदा तो कहूँगी …. हाँ हूई थी मोहब्बत मगर जिसके साथ हूई वो उसके काबिल ना था तुम हो तो बसंत है, तुम नहीं तो बस अंत है

तलाश सिर्फ सुकून कि होती हैं नाम रिश्ते का चाहे जो भी हो

कमी तेरे नसीबों में रही होगी, कि तू मेरी ना हुई, मैने तो कोशिश बहुत की,तुझे अपना बनाने की…

SAD SHAYARI IN HINDI FOR GIRLFRIEND

Agar Bewfaon Ki Duniya Hoti To Mera Mahboob Vahan Ki Raani Hoti

गलती हमारी थी हम दिल लगा बैठे, वरना जिस्म को चाहने वालों को बेवफाई नहीं मिलती। 

Galti Hmari Thi Hum Dil Lga Baithe, Varna Jism Ko Chahne Waalon Ko Bewfai Naa Milti

कोई ठुकरा दे तो हंस कर जी लेना क्योंकि महोब्बत की दुनिया में ज़बरदस्ती नहीं होती। 

जिस कदर तुमने भुला रखा है कभी सोचना, हम सब छोड़कर निकले थे एक तेरी मोहब्बत के लिये..
हर रात गुजर रही है रूठने और मनाने में…….कहीं साँसें थम ना जाए मेरी… हमारे प्यार को बचाने में……..
बडी मुश्किलों से सीखा हे जीना, दूर तुझसे होकर तेरे बिना…. लोटकर फिर न आना, वरना जीकर भी मर जाऊँगा तेरे बिना
मैं रोज़ लफ़्ज़ों में बयान करता हूँ अपना दर्द,और सब लोग सिर्फ़ वाह-वाह कह कर चले जाते है
जरा खुद ही सोचना क्या गुज़रेगी उस दिन तुम पर……जब तू चाहेगी मुझे मेरी तरह और मैं छोड दूँगा तुझे तेरी तरह..
कसूर उनका नहीं हमारा ही है…. हमारी चाहत ही इतनी थी कि उनको गुरूर आ गया।

तनहा ही उम्र गुजरती है, लोग तसल्लिया देते है साथ नहीं !!

“मोहब्बत” की तरह “नफरत” का भी साल में एक ही दिन तय कर दो कोई…..ये रोज़-रोज़ की नफरतें अच्छी नहीं लगतीं..!!

SAD SHAYARI IN HINDI FOR GIRLFRIEND

Koi Thukra De To Is Hans Kar Ji Lena Kyonki Mhobbat Ki Duniya Me Zbrdsti Nahi Hoti.

कोई इलज़ाम रह गया हो तो बता देना, तुम्हारे लिए बुरा बनने में भी हमे सुकून मिलता है 

Koi Ilzam Rah Gaya Ho To Bta Dena, Tumhare Liye Bura Banne Me Bhi Sukun Milta Hai.

मेरी तन्हाइयों का  हिसाब वो क्या देगी, जो खुद एक सवाल है तो जवाब क्या देगी। 

Meri Tanhaiyon Ka Hisaab Wo Kya Degi, Jo Khud Ek Swaal Hai To Jwab Kya Degi

समझदार ही करते है अक्सर गलतियां, कभी देखा है। … पागल को महोब्बत करते। 

Samjhdaar Hi Karte Hai Aksar Galtiyan, Kabhi Dekha Hai..Pagal Ko Mhobbat Karte

प्यार में मेरे सब्र का इम्तेहान तो देखो, वो मेरी बाहों में ही सो गए … किसी और के लिए रोते रोते। 

Pyar Me Mere Sabr Ka Imtehan To Dekho, Wo Meri Baahon Me Hi So Gaye…Kisi Or Ke Liye Rote Rote

आदत बना ली मैंने खुद को तकलीफ देने की, ताकि जब कोई तकलीफ दे तो कोई तकलीफ ना हो हमे। 

Aadat Bna Li Maine Khud Ko Takleef Dene Ki, Taaki Jab Koi Takleef De To Koi Takleef Na Ho Hame

लाख चाहता हूँ कि तुझे याद ना करूँ, पर ये दिल मेरी सुनता ही नहीं। 

Lakh Chahta Hoon Ki Tujhe Yaad Naa Karoon, Par Ye Dil Meri Sunta Nahi

SAD SHAYARI STATUS

तक़दीर ने जैसे चाहा वैसे ढल गए हम.. बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गए हम.. किसी ने विश्वास तोडा तो कभी किसी ने दिल और लोगो को लगता है की बदल गए हम..

अगर महोब्बत का अंजाम पता होता तो हम पहले ही तन्हां हो जाते। 

Agar Mhobbat Ka Anzam Pta Hota To Hum Pahle Hi Tanha Ho Jaate

तन्हाई के लिए सुक्रियां तेरा, कम से कम दुनिया को समझने तो लगे। 

Tanhai Ke Liye Sukriya Tera, Km Se Km Duniya Ko Smjhne To Lage

मेरे दिल से तो खेल लेना, पर ध्यान रखना  कभी तुझे ये जख्मी ना कर दे। 

Mere Dil Se To Khel Lena, Par Dhyan Rakhna Kabhi Tujhe Ye Jakhmi Na Kar De

जिस जिस ने महोब्बत में अपने महबूब को खुदा कर दिया, खुदा ने अपना वज़ूद बचाने के लिए उसे जुदा कर दिया। 

Jis Jis Ne Mhobbat Me Apne Mahboob Ko Khuda Kar Diya, Khuda Ne Apna Vazood Bachane Ke Liye Use Juda Kar Diya

उससे महोब्बत करके कुछ तो सीखा, अक्सर शराफत करने वाले अकेले रह जाते है। 

Usse Mhobbat Kar Ke Kuch To Sikha, Aksar Srafat Karne Wale Akele Rah Jaate Hai

उनकी बेवफाई का गम नहीं हमे, बस हम जैसी महोब्बत कोई और नहीं कर पाएगा उन्हें।

Unki Bewfai Ka Hum Nahi Hai Hame, Bus Hum Jaisi Mhobbat Koi Or Nahi Kar Payega Unhe

मेरी मौत पर न आना तुम, क्या पता तुम्हे रोता देख ज़िंदा ना हो जाऊ।

Meri Maut Par N Aana Tum, Kya Pta Tujhe Rota Dekh Jinda Naa Ho Jaaun

प्यार मैं  तुझसे आज भी करता हूँ.. .. पर अब वो बात नहीं, जो पहले थी।

ZINDAGI SAD SHAYARI

Pyar Main Tujhse Aaj Bhi Karta Hoon…Par Ab Wo Baat Nahi Jo Pahle Thi

तेरी महोब्बत का ये सिला मिला हमे, सब कुछ पाकर भी अकेले रह गए।

Teri Mhobbat Ka Ye Sila Mila Hame, Sab Kuch Paa Kar Bhi Akele Rah Gaye

माना तुम्हारी आदत है तड़पाना, जरा सोचो अगर कोई मर गया तो। 

Maana Tumhari Aadat Hai Tadpaana, Jra Socho Agar Koi Mar Gaya To

कुछ रिश्तें ऐसे होते है, जिन्हे जोड़ते – जोड़ते आदमी खुद टूट जाता है। 

kuch ristein aise hote hai, jine jodte jodte aadmi khud toot jaata hai.

तुम रख ना सकोगे मेरा तोहफा संभाल कर, वरना अभी दे दूँ जिस्म से रूह निकाल कर। 

tum rakh na skoge mera tohfa smbhal kar, varna abhi de doon..jism se rooh nikalkar.

खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे जिस दिन ज़िन्दगी में हमारी कमी पाओगे। 

khud ko maaf nahi kar paoge jis din zindagi me hmari kmi paoge.

बात कोई और होती तो हम कह भी देते, कम्भखत महोब्बत है……. बताई  भी नहीं जाती। 

baat koi or hoti to hum kah bhi dete, kmbhakhat mhobbat hai…..btayi bhi nahi jaati.

उसने कहा भूल जाओ, हमने भी कह दिया कौन हो तुम। 

SAD SHAYARI IN ENGLISH

लिखना था की खुश हूँ तेरे बिना पर आंसू ही गिर पड़े आँखों से लिखने से पहले।

हमें तो कब से पता था कि तुम बेवफा हो बस तुझसे प्यार करते रहे कि शायद तुम्हारी फितरत बदल जाये।

अबकी बार सुलह करले मुझसे ए दिल वादा करता हूँ की फिर नहीं दूँगा तुझे किसी ज़ालिम के हाथों में

दुनिया जीत गयी … दिल हार गया

कौन करता है यहाँ प्यार निभाने के लिये,दिल तो बस एक खिलौना है जमाने के लिये !!

हमें तो प्यार के दो लफ़्हज़ भी ना नसीब हुए.. और बदनाम ऐसे हुए जैसे इश्क़ के बादशाह थे हम

मेरी ख़ामोशी में सन्नाटा भी है शोर भी , तूने देखा ही नहीं , मेरी आँखों में कुछ और भी है

- Advertisement -

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular