Monday, December 23, 2024
HomeBollywoodप्रेगनेंसी के बाद भी अपनी फ़िल्म के प्रोमोशन से पीछे नहीं हट...

प्रेगनेंसी के बाद भी अपनी फ़िल्म के प्रोमोशन से पीछे नहीं हट रहीं है आलिया।

- Advertisement -
प्रेगनेंसी के बाद भी अपनी फ़िल्म के प्रोमोशन से पीछे नहीं हट रहीं है आलिया।
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर आज कल पूरे देश की खबरों में छाए हुए हैं। पहले दोनों ने अपनी शादी की खुशखबरी से सबको अपनी ओर आकर्षित किया तो वहीं 2 महीने बाद ही आलिया ने अपनी प्रेगनेंसी की ख़बर सबको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी। उस पोस्ट पर सबने ख़ूब बड़िया कमेंट्स दिए। सब उनकी इस ख़बर से बहुत खुश हैं और साथ ही अब उनके बच्चे होने का भी इंतज़ार कर रहे है।
अब तो हम ये कह सकते हैं कि आलिया हर वक़्त कुछ न कुछ नई ख़बर सबको देती रहते हैं। क्योंकि हाल ही उनकी फ़िल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर भी आया है जिसे बहुत ट्रेंड किया जा रहा है और केसरिया गाने की लिरिक्स तो लोगों के बीच बहुत दिनों से चल रहीं है। जहां एक तरफ़ दोनों की फ़िल्म ब्रहमास्त्र अब सिनेमाघरों में 9 सितंबर को आने वाली है। तो वहीं आलिया ने हॉलीवुड में भी क़दम रख लिया है, क्योंकि वे अभी ही अपनी फ़िल्म हार्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग कर लंदन से लौटी हैं। जहां हवाई अड्डे पर बहुत पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया और सभी उन्हें उनके आने वाले बच्चे की बधाईयां देने लगे पत्रकारों ने अपनी नज़र और कैमरे को रणबीर की तरफ़ भी घुमाया जो आलिया का इंतज़ार करते हुए गाड़ी में बैठे थे। वे मुस्करा रहे थे और बाहर नज़र डाले आलिया को देखने की कोशिश कर रहे थे। वहीं आलिया भी आई और उन्होंने गाड़ी में घुसते ही रणबीर को गले लगा लिया जिसे भी पत्रकारों ने कैप्चर कर लिया। अब आज कल में देखा जाए तो दोनों ही अपने ब्रह्मास्त्र प्रमोशन में बिज़ी है।
प्रेगनेंसी के बाद भी अपनी फ़िल्म के प्रोमोशन से पीछे नहीं हट रहीं है आलिया।
अपनी प्रेगनेंसी के दौरान भी आलिया अपने कैरियर को पीछे नहीं छोड़ना चाहती, वे एक तरफ़ शूटिंग कर रही हैं तो दूसरी तरफ़ प्रोमोशन और साथ ही अभी ही उनकी शादी हुई है एक नए रिश्ते के साथ उनकी प्रेगनेंसी, वे चारों तरफ़ से घिर गई हैं और एक पल को भी रुक नहीं रहीं है, फ़िल्मों की बात करें तो आलिया ने बहुत अच्छी फ़िल्म हिन्दी सिनेमा को दी है। कॉमेडी, लवस्टोरी से लेके देशभक्त तक सभी किरदार इन्होंने बखूबी निभाए हैं। इनकी फॉलोइंग इंस्टा अकाउंट के अलावा असल ज़िन्दगी में भी बहुत है। ये आए दिन अपने कैरियर से सम्बंधित किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। गंगुबाई की सक्सेस के बाद वे सब जगह अब अपनी उपलब्धि हासिल कर रही है। शाहरुक खान, वरुण धवन, अर्जुन कपूर और भी अन्य बड़े अभिनेताओं के साथ ये काम कर चुकी है।
प्रेगनेंसी के बाद भी अपनी फ़िल्म के प्रोमोशन से पीछे नहीं हट रहीं है आलिया।
इनकी फ़िल्में अकसर कर युवाओं को बहुत पसंद आती है। वे इनसे बहुत ही प्रभावित हैं जिस प्रकार हाल ही उन्होंने शादी की वे बेहद ही सादगी भरी थी, उसके बाद अपनी प्रेगनेंसी की ख़बर उन्होंने सभी से इतनी शेयर की जिसमें लोगों को लगा कि शायद ये शादी के पहले की ख़बर भी हो सकती थी। उसके बाद अपनी लाइफ को वे इतने मेंटेन करके जी रही है ये किसे का रोल मॉडल बनने से कम नहीं है।
- Advertisement -

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular