Sunday, December 22, 2024
HomeBollywood15 अगस्त को आयेगा सलमान की टाइगर 3 का ट्रेलर

15 अगस्त को आयेगा सलमान की टाइगर 3 का ट्रेलर

- Advertisement -

 

15 अगस्त को आयेगा सलमान की टाइगर 3 का ट्रेलर 1

जब जब लोगों के सामने भारतीय सिनेमा का नाम लिया जाता है, तब अक्सर लोगों को सिर्फ़ उसमें बॉलीवुड सिनेमा दिखाई या सुनाई देता है। बॉलीवुड का मतलब बड़े-बड़े अभिनेता उनमें भी छोटे अभिनाताओं को अपनी पहचान बनाने के लिए बहुत स्ट्रगल करना पड़ता है। पर अब ये स्ट्रगल कुछ कम हुआ है जबसे लोगों ने बाहरी लुक से ज़्यादा फ़िल्म की कहानी को देखना पसंद किया है। अब शाहरुक हो या सलमान अक्षय हो या कंगना कोई भी बड़ा अभिनेता या अभिनेत्री हो अगर उनका काम लोगों को अच्छा नहीं लगा तो उन्हें नाम और पैसा नहीं मिलेगा। लाल सिंह चड्डा का प्रमोशन भी हर पल आमिर कर ही रहे है, अक्षय कुमार की इतनी फ़िल्में हिट होने के बाद सम्राट पृथ्वीराज नहीं टिक पाई।


15 अगस्त को आयेगा सलमान की टाइगर 3 का ट्रेलर 2

आपको बता दें कि सलमान खान की फ़िल्म टाइगर 3 जिसका टीजर 15 अगस्त को रिलीज़ होने वाला है। उसका परिणाम कैसा आएगा ये तो फ़िल्म रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा पर अभी हाल ही में सलमान ने अपनी शर्टलेस तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली है, जिसपर उन्होंने कैप्शन दिया है बीइंग स्ट्रॉन्ग जिसके डालते ही उनकी फ़िल्म टाइगर 3 का नाम सबसे ऊपर ट्रेंड करने लगता है। जिससे ये पता चलता है कि उनकी पहुंच काफ़ी ऊपर तक है। पर इससे उन्हें अपनी फ़िल्म के सफ़ल होने की गारंटी नहीं मिल जाती। शाहरुख और आमिर तो लंबे अंतराल के बाद अपनी फ़िल्मों को वापस लाते हुए नज़र आ रहे है।


15 अगस्त को आयेगा सलमान की टाइगर 3 का ट्रेलर 4

जिसमें ज्यादातर उन्होंने अच्छा कंटेंट देने की कोशिश की होगी, पर सलमान को देखकर तो ऐसा लगता है मानो कि वे अपनी पॉपुलैरिटी और टोंड बॉडी फ्लांट करके ही सब कुछ कर लेंगे। वह सभी पुराने तरीके आजमाते दिख रहे है, बीच में उनकी एक दो फ़िल्म फ्लॉप भी हो गई थी। पर तब भी उन्हें कुछ अलग करते हुए नहीं देखा जा रहा है। बता दें 2012 में आई एक था टाइगर और 2017 में आया हुआ उसका दूसरा पार्ट टाइगर ज़िंदा है ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। जिसके चलते शायद सलमान ये सोच रहे हो कि उनकी इस फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट अपने आप ही हिट हो जाएगा, तो बता दे अब सब चीज़े बदल रही है।


15 अगस्त को आयेगा सलमान की टाइगर 3 का ट्रेलर 4

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के समय लोगों ने हक़ ज़माने वाले अभिनेताओं की फ़िल्मों का जमकर विरोध किया था और पुरानी बातें इस समय पर ज़रूर उठकर आती हैं। बता दें खबरों के अनुसार टाइगर 3 का टीजर 15 अगस्त को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है और सब कुछ सही रहा तो फैंस को उनका ये टीजर स्वंत्रता दिवस पर देखने को मिल सकता है। हालांकि फ़िल्म शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई है और अभी बहुत काम बाक़ी है। पर टीजर के माध्यम से उन्हें कुछ झलक देखने को मिल सकती है। जिसमें इनके साथ इमरान हाशमी और कैटरीना कैफ़ भी दिखाई देंगी। कैटरीना और सलमान का बोंड तो हमेशा से ही चर्चा में रहता है, इनकी जोड़ी के दीवाने तो अलग ही है वे हमेशा इनकी दोस्ती को सपोर्ट करते आए है और फ़िल्म में भी वे इनपर बेहद प्यार लुटाते रहते हैं।

- Advertisement -

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular