Monday, December 23, 2024
HomeBollywoodफ़िल्मों को छोड़, करियर के दूसरे रास्ते को चुन चुके हैं कुछ...

फ़िल्मों को छोड़, करियर के दूसरे रास्ते को चुन चुके हैं कुछ स्टार्स

- Advertisement -

 

फ़िल्मों को छोड़, करियर के दूसरे रास्ते को चुन चुके हैं कुछ स्टार्स

आजकल हर छोटे से छोटा हर एक्टर अपने आप को बड़े-बड़े किरदारों के लिए तैयार करता रहता है। बड़े किरदार में सबसे महत्त्वपूर्ण उसके लिए बन जाता है बड़ा पर्दा जो सबको सफलता के ऊंचे स्थान पर ले जाने का वादा करता है। बड़ी सफलता के लिए सभी अभिनेता अभिनेत्री हर पल अच्छी फ़िल्मों का इंतज़ार करते रहते है। जिसके चलते वे कई प्रयास करते है और छोटे-छोटे किरदारों से शुरुवात भी करते है। पर वहीं कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने फ़िल्मों में अपना बहुत ऊंचा स्थान बना लिया था पर उस दुनिया को छोड़ अपने करियर को छोड़ वे आज कहीं और मुड़ चुके है। ये बात हो सकता है आपको चौंका दे पर ये सच है कि बड़े स्टारडम को छोड़ उन्होंने अन्य क्षेत्रों को ज़्यादा तजुर्बा दिया है और अपना करियर वहीं बनाने की सोच से वे उस ओर बड़ भी चुके है।

आइए गिनते है कुछ नाम जिन्होंने छोड़ा फ़िल्मों का काम

1. ट्विंकल खन्ना

फ़िल्मों को छोड़, करियर के दूसरे रास्ते को चुन चुके हैं कुछ स्टार्स 1

2001 में अपनी आखरी फ़िल्म लव के लिए कुछ भी करेगा बाद इन्होंने फ़िल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी। अब वे टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ अन्य कई प्रकाशनों की लेखिका है। जिनकी शैली बेहद मजाकिया और व्यंग्य भरी है।

2. तनुश्री दत्ता

फ़िल्मों को छोड़, करियर के दूसरे रास्ते को चुन चुके हैं कुछ स्टार्स 2

आशिक बनाया, भागम भाग जैसी फ़िल्मों के बाद इनको 2010 की फ़िल्म अपार्टमेंट में देखा गया था।

3. साहिल खान

फ़िल्मों को छोड़, करियर के दूसरे रास्ते को चुन चुके हैं कुछ स्टार्स 3

2010 की फ़िल्म रमा द सेवियर जो कि इनकी आखरी फ़िल्म थी उसके पहले इन्हें फ़िल्म स्टाइल में शरमन जोशी के साथ देखा गया था।

4. जायद खान

फ़िल्मों को छोड़, करियर के दूसरे रास्ते को चुन चुके हैं कुछ स्टार्स 4

में हूं ना फ़िल्म से उठे जायद 2015 में आखरी बार बड़े पर्दे पर देखे गए थे। में हूं ना में इन्होंने शाहरुक के सौतेले भाई का किरदार निभाया था।

5. प्रीति जिंटा

फ़िल्मों को छोड़, करियर के दूसरे रास्ते को चुन चुके हैं कुछ स्टार्स 5

सबकी चहेती डिंपल गर्ल कई फ़िल्में बनाकर इंडस्ट्री को छोड़, वर्तमान समय में आईपीएल टीम किंग्स इलवैन पंजाब की सह मालकिन बन गई हैं।

6. इमरान खान

फ़िल्मों को छोड़, करियर के दूसरे रास्ते को चुन चुके हैं कुछ स्टार्स 6

भारतीय सिनेमा में चॉकलेट बॉय के नाम से फेमस इमरान 2015 में फ़िल्मी करियर छोड़ना चाहते थे। जबकी 2018 में वह लघु फ़िल्म मिशन मार्स, कीप वाकिंग इंडिया का निर्देशन कर चुके हैं।

7. असिन

फ़िल्मों को छोड़, करियर के दूसरे रास्ते को चुन चुके हैं कुछ स्टार्स 7

गजनी से अपना करियर शुरुवात कर इन्होंने फ़िल्म खिलाड़ी 786 के बाद विवाह कर लिया था। जिसके बाद वे फ़िल्मों से बहुत दूर हो गई थी। 2015 में इन्हें ऑल इस वेल में देखा गया था।

8. जायरा वसीम

फ़िल्मों को छोड़, करियर के दूसरे रास्ते को चुन चुके हैं कुछ स्टार्स 8

कुछ धार्मिक वजाहों के कारण जायरा ने अपना करियर दंगल से शुरू कर, सीक्रेट सुपरस्टार और द स्काई इस पिंक पर ख़त्म कर दिया है।

9. उदय चोपड़ा

फ़िल्मों को छोड़, करियर के दूसरे रास्ते को चुन चुके हैं कुछ स्टार्स 9

अंतिम बार फ़िल्म धूम 3 में देखे गए उदय सुपरहिट फ़िल्म मोहब्बतें का हिस्सा रह चुके है।

अपना व्यक्तिगत सोच और अनुभवों ने इन्हें आज इनको इनके नए मुकाम तक पहुंचा दिया है। पर इनकी फ़िल्म और इनके किरदार भारतीय सिनेमा का हिस्सा तो बन ही चुके हैं। इतने बड़े स्टारडम को छोड़ने के पीछे अवश्य ही इन एक्टर्स के पास बहुत बड़ी वजह या विचार होंगे जो उनको आगे बड़ने के लिए सहयोग कर रहे हैं।

- Advertisement -

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular