Sunday, December 22, 2024
HomeBollywoodरूपाली गांगुली ने बांधी अक्षय कुमार को राखी कहा पुराना रिश्ता है...

रूपाली गांगुली ने बांधी अक्षय कुमार को राखी कहा पुराना रिश्ता है मेरा

- Advertisement -

 

रूपाली गांगुली ने बांधी अक्षय कुमार को राखी कहा पुराना रिश्ता है मेरा
1

रक्षाबंधन त्यौहार जैसे आम आदमी के लिए खुशियां और दुआ लेकर आता है। वैसे ही बड़े-बड़े अभिनेताओं के लिए भी इस त्यौहार की उतनी ही क़ीमत है। वह भी इसे उतनी ही धूम धाम से मनाने की कोशिश करते हैं, हाल ही में रक्षाबंधन नाम की फ़िल्म रिलीज़ हुई है। जिसमें भी भाई बहन के रिश्ते को दर्शाया है, जिससे ये समझ आता है कि सिनेमा भी इन चीजों के महत्त्व को समझता है और इसे बड़े पर्दे पर लाने की कोशिश भी करता है। बता दें, फ़िल्म में बड़े अभिनेता अक्षय कुमार ने भूमिका निभाई है और असल में रक्षाबंधन के मौके पर प्रमोशन करने के लिए वे स्टार परिवार के साथ त्यौहार मनाते हुए दिखाई दिए। वहां उनकी मुलाकात छोटे पर्दे की हीरोइन रूपाली गांगुली से हुई, खबरों से पता चला है कि रूपाली अक्षय कुमार को अपना राखी ब्रदर मानती है।

रूपाली गांगुली ने बांधी अक्षय कुमार को राखी कहा पुराना रिश्ता है मेरा
2

इसके पीछे भी एक कहानी है जिसे रूपाली ने शेयर किया उन्होंने बताया की वह अक्षय कुमार से सन 1992 में हुई थी और तब उन्होंने अक्षय को राखी बांधी थी। पर इसके बाद उनके रिश्ते में दूराई आ गई क्योंकि दोनों को ही अपना करियर बनाना था और अक्षय कुमार बहुत आगे बड़ गए बड़ी-बड़ी फ़िल्मों में आने लगे जिस वज़ह से उनका कनेक्शन ज़्यादा नहीं रह पाया। पर जब दोनों रियलिटी शो पर मिले तब अपने आप रोक नहीं पाए और रूपाली ने उन्हें राखी बांधी और 30 साल बाद फिर से मौका बनाने के लिए धन्यवाद कहा। इसके बाद अक्षय भी यहां रुके नहीं उन्होंने भी रूपाली को बड़ा-सा तोहफा दिया।

रूपाली गांगुली ने बांधी अक्षय कुमार को राखी कहा पुराना रिश्ता है मेरा
3

बता दे अभिनेत्री ने अपनी ख़ुशी को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है, उन्होंने उनके साथ ली हुई फ़ोटो को डाला और लिखा मेगास्टार जिनके लिए स्टारडम बदला नहीं है, बहुत ही स्पेशल इंसान, बहुत ही स्पेशल बोंड धन्यवाद इस शो का और रक्षाबंधन फ़िल्म का अक्षय कुमार आप सच में रॉकस्टार हैं। रूपाली यहां रूकी नहीं उन्होंने अक्षय कुमार को दुबारा उनके जीवन में आने का धन्यवाद दिया और कहा की आप मेरे बड़े भाई है।

रूपाली गांगुली ने बांधी अक्षय कुमार को राखी कहा पुराना रिश्ता है मेरा
4

उनकी इस फ़ोटो पर फैंस बहुत प्यार लुटा रहे हैं, वे दोनों की तस्वीर पर जी भरकर कॉमेंट कर रहे हैं और दोनों की ही तारीफ़ सोशल मीडिया पर रुक नहीं रही है। रूपाली गांगुली तो आज देश के घर-घर में छाई हुई है वे अनुपमा सीरियल में अनुपमा का किरदार निभा रही हैं। जिसे हद से ज़्यादा पसंद किया जा रहा है, बता दें सीरियल की टीआरपी रोज़ बड़ रही है। कहानी, डायलॉग्स और अभिनेत्री की एक्टिंग को बहुत पसंद किया जा रहा है। सीरियल के डायलॉग्स भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। ऐसे में उनका अक्षय के साथ पुराना भाई बहन का रिश्ता लोगों को उनके लिए और उत्साहित बना रहा है।

- Advertisement -

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular