Sunday, December 22, 2024
HomeBollywoodबॉयकॉट ट्रेंड सिर्फ़ एक मज़ाक है – तापसी पन्नू

बॉयकॉट ट्रेंड सिर्फ़ एक मज़ाक है – तापसी पन्नू

- Advertisement -

 

बॉयकॉट ट्रेंड सिर्फ़ एक मज़ाक है – तापसी पन्नू 1

तापसी पन्नू को अभी इंडस्ट्री में आए हुए ज़्यादा वक़्त नहीं हुआ है, इसके बाद भी उनकी फॉलविंग और लाइकिंग इंडस्ट्री में काफ़ी है। उन्होंने बॉलीवुड के शहन्शा अमिताभ बच्चन के साथ 2 फ़िल्में कर ली है जिससे उनकी पहचान में और बड़ोतरी हुई है। भले ही उनकी कुछ फ़िल्में सफल न हो पाई हो पर तब भी वे सबकी चहेती बनी हुई है। हाल ही में उनकी फ़िल्म दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और अनुराग कश्यप की इस फ़िल्म को बॉयकॉट ट्रेंड से गुजरना पड़ा था।

बॉयकॉट ट्रेंड सिर्फ़ एक मज़ाक है – तापसी पन्नू 2

बता दें, एक इंटरव्यू में अनुराग ने भी बॉयकॉट से हो रही अपनी तकलीफ को बताया था। उन्होंने कहा था कि लोगों को क्या लगता है वह फ़िल्म नहीं देखेंगे तो क्या हमारे पास काम नहीं होगा। ऐसा नहीं मेरे पास हमेशा काम रहेगा और ऑडियंस हर स्ट्रगल को नहीं जानती है। ऐसा ही कुछ हाल ही में हुए इंटरव्यू में अभिनेत्री पन्नू ने भी कहा था, वह बोली की हिन्दी फ़िल्मों का बॉयकॉट सिर्फ़ एक मज़ाक है, जो लोगों को कमज़ोर बनाता है। दोबारा फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है और फ़िल्म मीडिया में एक स्ट्रगल के साथ गुज़र रही है ऐसे में तापसी कहती हैं कि अगर किसी चीज़ को बार-बार दोहराया जाए, तो उससे हो रही परेशानी बंद हो जाती है। यह मेरी एक फ़िल्म का डायलॉग है और ये सच भी है। वे बोली मैं और लोग क्या सोचते हैं

बॉयकॉट ट्रेंड सिर्फ़ एक मज़ाक है – तापसी पन्नू 3

यह नहीं कह सकती, पर मेरे और अनुराग के लिए यह एक मज़ाक ही है। सभी को पता है बॉयकॉट ट्रेंड आमिर खान की फ़िल्म लाल सिंह चड्डा से शुरू हुआ था, जिसके बाद आई हर फ़िल्म को इस ट्रेंड से गुजरना पड़ा था, जिसपर आमिर खान तो बहुत ख़फ़ा थे और अक्षय कुमार ने भी इस पर एक प्रैक्टिकल जवाब दिया था और अब तापसी भी अपनी फ़िल्म के लिए बोलती हुई नज़र आ रही है। वह कह रही हैं कि जिसे फ़िल्म देखनी होगी वह देखेगा, “जिसे नहीं देखनी होगी वह नहीं देखेगा”। यह ट्रेंड सिर्फ़ लोगों की बुद्धि को कमज़ोर बना रहा है। साथ ही उन्होंने अपनी फ़िल्म से जुड़ी आववाहों का भी खंडन किया, उन्होंने कहा की हमारी फ़िल्म की कहानी 2018 में ही फाइनल हो चुकी थी।

बॉयकॉट ट्रेंड सिर्फ़ एक मज़ाक है – तापसी पन्नू 4

पर महामारी के चलते फ़िल्म पर काम शुरू नहीं हो पाया, उन्होंने कहा ये फ़िल्म कहीं की भी कॉपी नहीं है और ना ही ये किसी स्पेनिश फ़िल्म पर बेस्ड है, फ़िल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि एक महिला को कैसे 12 साल के एक बच्चे की जान बचाने का मौका मिलता है। जो 25 साल पहले आई आंधी का गवाह बना था।खबरों की माने तो अनुराग कश्यप की ये फ़िल्म बहुत मनोरंजक होने वाली है, क्यूंकि हर कोई सुरक्षित खेलना चाहता है। पर इसमें कहानी अलग है जो दर्शकों को पसंद आएगी

- Advertisement -

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular