Monday, December 23, 2024
HomeBollywood’बेशुमार नाम और शोहरत कमाने के बाद भी इन सितारों को नहीं...

’बेशुमार नाम और शोहरत कमाने के बाद भी इन सितारों को नहीं आया जरा भी घमंड ,अपने बचपन के प्यार को बनाया जीवनसाथी’

- Advertisement -
 
Manish paul and sayukta paul

1. मनीष पॉल और संग्युक्ता पॉल

मनीष आज सिर्फ़ ऐक्टर या मॉडल के रूप में ही नहीं बल्कि एक सिंगर, कॉमेडियन,और ऐंकर भी कहलाए जाते हैं, जिन्होंने आर.जे से अपने करियर की शुरुवात की थी और डांस इंडिया डांस, झलक दिखलाजा जैसे शो की होस्टिंग ने उनका खूब नाम बड़ा दिया इसके बावजूद भी उन्होंने पुराने रिश्ते को ही निभाया और अपने बचपन की दोस्त जिनसे वो प्यार करते थे उन्हीं के साथ शादी के साथ फेरे लिए। उनके स्टारडम ने उनकी भावनाओं को कभी नहीं बदलने दिया।

- Advertisement -

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular