शाहरुख खान आजकल काफ़ी सुर्खियों में नज़र आ रहे है। जिसके पीछे की वज़ह है उनकी आने वाले सालों में फ़िल्में क्योंकि वह काफ़ी सालों से बड़े पर्दे पर नहीं दिखाई दिए। तो उनकी फ़िल्म की अलग एक्साइटमेंट सभी के अंदर बनी हुई है और अब वे एक नहीं बल्कि एक साथ तीन फ़िल्मों में दिखाई देने वाले हैं। कुछ छोटे-छोटे रोल्स में तो वे हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म लाल सिंह चड्डा और रॉकेट्रि में भी नज़र आए हैं। पर लीड रोल में वे जवान, पठान और डंकी में दिखाई देंगे। कुछ खबरों के अनुसार ये रिपोर्ट सामने आई है कि उनकी फ़िल्म जवान में साउथ इंडस्ट्री के अभिनेता विजय सेतुपति की एंट्री हो गई है।
इस बात को ज़ोर देते हुए पब्लिसिस्ट युवराज ने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि “मैं ये साफ़ कहना चाहता हूं कि विजय सेतुपति सर शाहरुख खान की जवान में नेगेटिव किरदार के रूप में दिखाई देने वाले वह अन्य किसी फ़िल्म में नेगेटिव रोल नहीं कर रहे हैं”। बाक़ी सारी खबरे बेबुनियाद हैं। जिसके चलते ये पता चला कि पहले ये रोल राणा दुग्गबाती को दिया जा रहा था पर उनकी व्यस्तिता देख ये क़िरदार विजय सेतुपति को मिल गया है। जिनको विक्रम वेधा में दमदार रोल निभाने के लिए जाना जाता है। युवराज ने ट्वीट में उनके आने वाली तेलगु फ़िल्मों की खबरों को भी नकार दिया है। जिसमें पुष्पा 2 का नाम भी शामिल है, जिसमें वह नहीं दिखाई देंगे।
हाल ही में हुए एक इंस्टा लाइव में शाहरुख ने कई मुद्दों पर विचार साझा किए जिसमें उन्होंने जवान फ़िल्म के लिए ऐसा कहा कि अभी बहुत दूर जाना, अभी मैं कुछ नहीं कह सकता हूं और उन्होंने ये भी कहा की ये एक ऐसी फ़िल्म है जो मैंने कभी नहीं की है और मैं ऐसा ही कुछ करना चाहता था। जो मैंने जवान के लिए किया वह बहुत थ्रिलिंग और एक्साइटिंग है। साथ ही उन्होंने बताया कि वे बतौर के साथ काम को एंजॉय कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक फ़िल्म जनवरी 2023 में रिलीज़ होगी। जिसमें शाहरुख के साथ बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी आने वाले है।
दीपिका और शाहरुख की जोड़ी को तो वैसे भी प्यार मिलता आया है। तो इस बार इनकी जोड़ी को पसंद किए जाना बहुत ही नॉर्मल होगा। इसके अलावा राजकुमार हिरानी के साथ फ़िल्म डंकी का भी ऐलान हर जगह हो गया है। जिसकी ख़बर और बातें चर्चा में भी सुनने को मिल रही है। जिसमें अभिनेत्री तापसी पन्नू शाहरुख के साथ आएंगी फ़िल्म 22 दिसम्बर 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी और निर्देशक एटली के साथ फ़िल्म जवान की ख़ुशी और मेहनत तो वे पहले ही बयां कर चुके हैं। खबरों के अनुसार फ़िल्म 2 जून 2023 को हिन्दी के साथ-साथ तमिल, तेलगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी आयेगी। जिससे एक लार्ज ऑडियंस कवर हो पाए।