
1
इस सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को आज बच्चे से लेकर बूढ़ा तक जानता है। ये ही एक ऐसे अभिनेता है जिनको सभी पहचानते हैं और लाखों लोग मानते भी हैं। बच्चन सहाब पिछले 4 दशकों से अपनी ऊर्जावान अभिनय से लोगों को उत्साहित और मनोरंजित करते आए हैं। इनके स्वभाव से पूरी इंडस्ट्री प्रभावित है, हर कोई छोटे से लेकर बड़ा आर्टिस्ट इनको आदर व सम्मान देता है। सबके दिलों में इनका स्थान बहुत ऊंचा है जो इन्होंने कई सालों की मेहनत के बाद हासिल किया है। 1973 में इनका विवाह अभिनेत्री जया बच्चन से हो गया था।

2
जिसके बाद से लेकर आज तक इनकी जोड़ी की प्रशंसा की जाती है। शादी के इतने वर्ष बाद भी इनके बीच का प्यार देखते ही बनता है जो युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा है। इनसे जुड़ी हर ख़बर के लिए लोग बेचैन रहते हैं, छोटी से छोटी बात भी एक महत्त्वपूर्ण चर्चा का विषय बन जाती है। लोग इनकी एक झलक के लिए घंटो इनके बंगले के बाहर खड़े रहते हैं। अमिताभ बच्चन के जलसा को लोगों ने अभी तक सिर्फ़ बाहर से देखा है।
पर नीचे कुछ तस्वीरें हैं जो बगले का अंदर का रूप दिखा रही है।

3
बंगले में बच्चन अपने परिवार सहित रहते हैं, जिसमें उनकी पत्नी जया बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी पोती आराध्या बच्चन साथ रहती हैं। यह बात आपको शायद ही पता हो कि जलसा अमिताभ बच्चन को फ़िल्म सत्ता पर सत्ता में अभिनय करने के लिए मशहूर निर्देशक रमेश सिप्पी द्वारा उपहार स्वरूप दिया गया था। बाक़ी बच्चन साहब का बंगला देखा जाए तो उसका नाम प्रतीक्षा है जो कि जलसा से करीब एक दो किलोमीटर दूर है। जन्नत से कम न लगने वाले जलसा की क़ीमत अगर लगाई जाए।

4
तो खबरों अनुसार ये 100 से 120 करोड़ तक का बैठेगा। खबरों के अनुसार इस विशाल बंगले के बाहर कई पौधे लगे है साथ ही एक हरा भरा बगीचा भी है। इस आलीशान बंगले को अंदर से देखें तो घर को सुंदर दर्पण, फ़र्श से छत तक की खिड़कियां, बारोक के टुकड़ों, शानदार कालीन, कांच के झुमर से सजाया गया है। जिसको राजघरानों की थीम लेकर के बनाया गया है, जिसमे एक दीवार बच्चन की तस्वीरों से भरी है। जैसे सबको अपना घर बेहद प्रिय होता है, क्योंकि सबकी यादें उसमें समाई होती हैं।

5
तो ऐसे ही बच्चन परिवार की यादें भी जलसा से बेहद जुड़ी है उनके बेटे अभिषेक बच्चन की शादी ऐश्वर्या राय बच्चन से 2007 में इसी घर से हुई थी। बरात को भी इधर से लाया गया था और फिर आराध्या का जन्म भी इधर ही हुआ है। ये परिवार अमीर घरानों में गिना जाता है रिपोर्ट्स के हिसाब से जाया बच्चन ने 1000 करोड़ की संपत्ति का दावा किया है। जिसमें आभूषण और अन्य चीज़े भी शामिल हैं।