Monday, December 23, 2024
HomeBollywoodदेखते है आखिर कोन कोन शामिल हुआ है फॉर्ब्स की लिस्ट में...

देखते है आखिर कोन कोन शामिल हुआ है फॉर्ब्स की लिस्ट में क्या रहा है विराट कोहली का स्थान।

- Advertisement -
देखते है आखिर कोन कोन शामिल हुआ है फॉर्ब्स की लिस्ट में क्या रहा है विराट कोहली का स्थान।

कोई भी खिलाड़ी अपने कैरियर के दौरान कड़ी मेहनत करता है अपनी लगन से ही वो कोई मुकाम हासिल कर पाता है। फिजिकल फिटनेस के साथ साथ उन्हें अपने तबीयत पर का भी खूब ध्यान रखना पड़ता है। क्योंकि अब उनका खेल अब उनका नहीं है उनके साथ उनके परिवार का नाम, शहर का नाम, व देश का नाम भी जुड़ा है इसलिए उन्हें ध्यान और मन दोनों को लगाकर काम करना पड़ता है। इसी कारण वे करोड़ों कमा पाते है अच्छी सैलरी से अपना जीवन सही तरह जी पाते है। इनकी फिटनेस और पॉपुलैरिटी ही इनके दरवाज़े विज्ञापनों के लिए भी खोल देती है जिसके माध्यम से भी वह और ज्यादा कमा पाते है। ऐसे ही फॉर्ब्स हर साल सर्वे करके अलग अलग तरीके की लिस्ट जारी करती है। जिससे की लोग उसे पढ़कर खिलाड़ियों के जीवन को भी अच्छे से जान पाते है और उनके स्ट्रगल को भी सही तरीके से समझ पाते हैं। क्योंकि इसमें भी कमाई की जा सकती है इसलिए लोगों के मन में भी अपने टैलेंट को फॉलो करने की आशा भी उठती है और वे बहुत सी जानकारी भी प्राप्त कर पाते हैं। 

देखते है आखिर कोन कोन शामिल हुआ है फॉर्ब्स की लिस्ट में क्या रहा है विराट कोहली का स्थान।

तो आइए जानते है ऐसे कौनसे खिलाड़ी है जिन्होंने काफ़ी अच्छी कमाई की है

1  लियोनेल मेस्सी

देखते है आखिर कोन कोन शामिल हुआ है फॉर्ब्स की लिस्ट में क्या रहा है विराट कोहली का स्थान।

ये बहुत ही मशहूर फुटबॉलर है एक साल में सबसे ज़्यादा कमाई करने के बाद अब इनका नाम इस लिस्ट में शामिल किया गया है। लिस्ट के मुताबिक 1005 करोड़ रुपए की कमाई इन्होंने की है। 

2 लेब्रोन जेम्स

देखते है आखिर कोन कोन शामिल हुआ है फॉर्ब्स की लिस्ट में क्या रहा है विराट कोहली का स्थान।

जाने माने लेब्रोन इस लिस्ट मे दूसरे नंबर पर आते हैं उन्होंने 940 करोड़ कमाकर अपना नाम दर्जित करवा लिया है।

3 क्रिस्टियानो रोनाल्डो

लिस्ट मे तीसरे नंबर पर भले ही हो रोनाल्डो पर वे 890 करोड़ कमा चुके है। ये पैसे के साथ लोकप्रियता में भी किसी से कम नहीं हैं। अभी कोको कोला शेयर प्राइज ट्रेजेडी ने इनकी पहचान और भी बड़ा दी है।

4 नेमार

देखते है आखिर कोन कोन शामिल हुआ है फॉर्ब्स की लिस्ट में क्या रहा है विराट कोहली का स्थान।

ब्राज़ील फुटबॉल टीम के मशहूर खिलाड़ी ’नेमार फ्रेंचाइजी’ से तो करोड़ो की सैलरी लेते ही हैं वहीं ये विज्ञापनों से भी खुद को दूर नहीं रखते। इन्होंने एक साल में 736 करोड़ की कमाई की है। 

5 स्टीफन करी

देखते है आखिर कोन कोन शामिल हुआ है फॉर्ब्स की लिस्ट में क्या रहा है विराट कोहली का स्थान।

720 करोड़ कमाने वाले स्टीफन 5वे नंबर पर अपनी जगह बनाए हुए हैं।  बॉस्केट बाल ने इन्हें खूब पैसा और लोकप्रियता हासिल करने का मौका दिया है। 

भारत की बात अगर की जाए तो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ही है जो पिछले साल 100वे स्थान पर थे और इस वर्ष 66वे स्थान पर आ चुके है।

भारत की बड़ी बड़ी विज्ञापन जारी करने वाली कंपनी विराट कोहली को अपनी विज्ञापन में शामिल करने की कोशिश में लगी रहती है। हर्बल लाइफ, पूमा, टिस्सोट, एमआरएफ टायर्स, गूगल ड्यू, कोलगेट, उबर इंडिया इन सब में वे काम कर चुके है। इन्होंने 68 मे से40 मैच अपनी कैप्टनशिप में जीते हैं ये बहुत ही सफल खिलाड़ी माने जाते हैं। इन्हें राजीव गांधी खेल अवॉर्ड, अर्जुना अवॉर्ड और साथ ही पदम श्री से भी सम्मानित किया गया है । इनका सब चीज़ मिलकर नेट वर्थ 2022 मे 892 करोड़ रुपए तक का  रहा है। 2008 से खेल शुरू करने के बाद आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का भी वह अहम हिस्सा रहे है। आईपीएल और बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट से उन्हें बहुत अवसर प्राप्त हुए है। इनका नाम आज शायद ही कोई ऐसा होगा जो नहीं जानता होगा क्रिकेट में कम रुचि रखने वाला भी इनके नाम से परिचित अवश्य ही होगा। 

- Advertisement -

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular