अगर आप म्यूजिक सुनते है और आपकी ज़रा भी रुचि संगीत के क्षेत्र में है। तो निश्चित ही आपने इंडियन आइडल के बारे में सुना होगा और हो सकता है कि आपने ये शो कभी न कभी अपने परिवार के साथ बैठकर देखा हो, या आप अभी भी हर वर्ष इसके आने का इंतज़ार कर रहे हो। कई माता पिता की तो ये इक्शा तो यह भी होती है कि उनके बच्चे भी इस शो में जाकर गाए।
बता दें कि मशहूर गायक जुबिन नौटियाल भी इस शो में आ चुके है। उन्होंने भी अपने कैरियर के चलते इसमें भाग लिया था। भले ही वह इसमें जीते न हो पर ये उनकी सफलता की ओर बड़ने की सीढ़ी रह चुका है और आज जुबिन के गानों को सभी लोग पसंद करते है। वे एक बहुत ही मशहूर गायक है। साथ ही भारत के सबसे मशहूर गायक अरिजीत सिंह जिनके गानों के पीछे सभी फिदा है वे भी इंडियन आइडल में अपनी प्रस्तुति लेकर आ चुके हैं। उसी शो से उठे है उत्तराखंड के चंपावत के पवनदीप राजन जो इंडियन आइडल 12 के विजेता रह चुके हैं जिसमें इन्हे इनाम में 25 लाख रुपए की धन राशि और साथ ख़ूब नाम और शोहरत हासिल हुई है।
इन्होंने अपने साथ-साथ आज देश भर में अपने जिले का नाम भी ऊंचा उठा दिया है। बता दें आज इनकी प्रसिद्धि की वज़ह से सारा देश उन्हें जनता है और ये अपने इस कैरियर से अब प्रति माह 20 लाख से अधिक कमाते है। ये आज तक में 1200 से अधिक शो देश विदेश में कर चुके है वहीं बड़ी-बड़ी गाड़ी रखना अब इनके लिए आम बात हो गई है। मारुति सुजकी के अलावा भी इनके पास अन्य कार है साथ ही महंगी लाइफस्टाइल ये अब बड़े गर्व से जीते है। खबरों की माने तो इनकी पूरी संपत्ति 2 करोड़ से ज़्यादा की है। जो उनके लिए अब बहुत आम बात है वहीं अगर बात की जाए तो इंडियन आइडल इनका पहला स्तर नहीं था। ये उससे पहले भी बहुत जगह गा चुके है।
इनकी फैन फॉलोइंग की बात अब की जाए तो वह अब हर पल बढ़ती नज़र आ रही है। जो इस शो के पहले नहीं थी। हम ये कह सकते हैं कि ये शो इनके कैरियर का टर्निंग प्वाइंट रहा है। जिसने इन्हें नई पहचान दी है। हम ये भी कह सकते है कि छोटे पर्दे के इस रियलिटी शो ने बहुत लोगों को उनका भविष्य बनाकर दिया है। जो अब बड़े पर्दो पर राज़ कर रहे है। खासकर के विजेताओं ने अपने आप को आज बहुत आगे ले जा कर खड़ा कर दिया है और जो विजेता नहीं भी हो पाए वे भी आज किसी न किसी स्तर पर रहकर अपने आप को अच्छा जीवन दे पा रहे है। कहीं न कही उनकी मेहनत, उनका डर के सामना करने की हिम्मत ने उन सभी को एक सफलता भरा उपहार भेट में दिया है।