Monday, December 23, 2024
HomeEntertainmentक्यों रूकी आख़िर पुष्पा 2 की शूटिंग, क्या होगी अब फ़िल्म रिलीज़

क्यों रूकी आख़िर पुष्पा 2 की शूटिंग, क्या होगी अब फ़िल्म रिलीज़

- Advertisement -

 

क्यों रूकी आख़िर पुष्पा 2 की शूटिंग, क्या होगी अब फ़िल्म रिलीज़

अल्लू अर्जुन टॉलीवुड के एक बहुत अमीर अभिनेता है। जिन्होंने अपनी एक्टिंग और स्टाइल से पूरे देश में तहलका मचाया हुआ है। इनका डांस के तरीके को तो सभी कॉपी भी करने लगे है, इन्हें कहीं तेलगु अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। टॉलीवुड का नाम इन्होंने देश के कोने-कोने तक पहुंचाया है। जिसे आज सभी मानते भी है और वहां के अभिनेताओं की सराहना भी करते है। गंगोत्री से की शुरूवात से ये आर्य 2, वेदम, जुलाई, रेस गुर्राम और सररैनोद में इन्होंने अच्छा काम किया है। पर पुष्पा: द राइस इनकी अब तक की सबसे हिट फ़िल्म मानी जाती है।

क्यों रूकी आख़िर पुष्पा 2 की शूटिंग, क्या होगी अब फ़िल्म रिलीज़

जहां इनकी एक्टिंग, डांस, रोमांस, कॉमेडी, एक्शन, डायलॉग्स और कहानी सभी को हद से ज़्यादा प्यार मिला है। जिसने 2021 में लगभग सभी को इनका चहीता बना दिया। लोगों को शूटिंग स्टाइल और इसके गाने बेहद पसंद आए और अभी भी इसके गाने चल ही रहे है। तेरी झलक, ओ बोलेगा से लेकर सारी ट्यून्स को भी बेशुमार प्यार मिला है। बाहुबली के बाद ये फ़िल्म पूरे देश पर राज़ कर रही है। इसका डायलॉग झुकेगा नहीं पर हज़ारों रील्स बनाई जा चुकी है। साथ ही बच्चे-बच्चे को ये स्टाइल याद है और वे इसके साथ ख़ूब मनोरंजन कर रहे है। साथ ही इस फ़िल्म का दूसरा पार्ट आना भी निश्चित था। पर उसकी शूटिंग में कुछ परेशानियां है जो कि सामने नज़र आ रही है। बता दें प्रोड्यूसर गिल्ड ने 1 अगस्त से सभी तेलगु फ़िल्मों की शूटिंग को रोक दिया है।

क्यों रूकी आख़िर पुष्पा 2 की शूटिंग, क्या होगी अब फ़िल्म रिलीज़

क्योंकि वहां के फ़िल्म समीक्षक तरण आदर्श एक ट्वीट के ज़रिए बताया है कि कैसे महामारी के बाद से इंडस्ट्री का भारी नुक़सान हुआ है। जिसके कारण अब सभी मुद्दों पर चर्चा करना महत्त्वपूर्ण बन गया है, वे सभी सिस्टम को मज़बूत और बेहतर बनाना चाहते है जिससे हेल्थी वातावरण में फ़िल्म रिलीज़ हो पाए। जिसके कारण अभी थोड़ा समय एक्टर्स, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर्स को एक व्यावहारिक समाधान के लिए रुकना होगा।

क्यों रूकी आख़िर पुष्पा 2 की शूटिंग, क्या होगी अब फ़िल्म रिलीज़

वहीं इस फ़िल्म को बुची बाबू सना भी डायरेक्ट करेंगी ये इस फ़िल्म से ही अपना डेब्यू करेंगी। इन सभी खबरों से ऐसा लगता है कि अब फैंस को बहुत इंतज़ार करना पड़ेगा इस फ़िल्म का क्योंकि इसकी शूटिंग अभी बंद है और कब शुरू होगी इसका भी कोई अंदाज़ा नहीं है। अगर फ़िल्म की शूटिंग अक्टूबर 2022 में शुरू होती है तब जाकर ये फ़िल्म दिसम्बर 2023 या जनवरी 2024 तक सिनेमाघरों में पहुंचाई जा सकती है। ये दर्शकों के लिए निराश होने वाली ख़बर है वहीं इसके पीछे की वज़ह भी काफ़ी सीरियस है।

क्यों रूकी आख़िर पुष्पा 2 की शूटिंग, क्या होगी अब फ़िल्म रिलीज़

जिसे जानकर के नजरंदाज नहीं किया जा सकता है। लोग अल्लू और रश्मिका को देखने के लिए उत्सुक थे वहीं खबरों ने विजय सेतुपति की पुष्पा 2 में एंट्री ने उनकी इस उत्सुकता को और बढ़ावा दे दिया है। विजय इस फ़िल्म में पुलिस के क़िरदार में नज़र आएंगे। फ़िल्म मेकर्स ने उन्हें यही रोल देने का सोचा है, जो कि उन्हें पहले पार्ट में भी दिया था पर तब उन्होंने उस रोल के लिए मना कर दिया था। पर अब देखना ये होगा की कैसे ये फहाद फासिल को अपनी एक्टिंग से टक्कर देंगे।

- Advertisement -

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular