आजकल सुनने में आ रहा है कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ साथ में फ़िल्म कर रहे है जिसका नाम है “बड़े मियां छोटे मियां”। अक्षय कुमार तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सालों से है उनके अनुभवों ने उन्हें सब कुछ सिखाया है। कैसे ये शुरआती दिनों में जब नए-नए एक्टिंग प्रोफेशन में घुसे थे तब कैसे इनको मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। उनकी फ़िल्में जहां हिट हुई है तो वहीं उन्होंने बहुत से फ्लॉप्स भी देखे है। हाल ही में हुई फ्लॉप पृथ्वीराज चौहान का भी उन्हें सामना करना पड़ा था। पर उन्होंने मेहनत का साथ कभी भी नहीं छोड़ा।
अब अगर टाइगर श्रॉफ की बात करें तो ये मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे है, जैकी श्रॉफ अपने ज़माने के सुपरस्टार रहे है वही टाइगर इंडस्ट्री में तो आ गए पर अभी उनका स्ट्रगल चल रहा है। कुछ वर्ष पहले ही इन्होंने हीरोपंती फ़िल्म से डेब्यू किया था। जो इनके लिए सफल साबित हुई पर वहीं हीरोपंती 2 फ्लॉप हो चुकी है। पर इनका डांस है जो कभी फ्लॉप नहीं होता और सभी इनके डांस के दीवाने है। हर बार ये अपने स्टंट्स से सभी को खुश करते है और इंडस्ट्री के बेस्ट डांसर्स में भी गिने जाते है। पर आजकल खबरे कुछ ऐसी आ रहीं है जहां एक तरफ़ कार्तिक ने भूल भुलैया के बाद अपनी फीस बड़ा दी है तो वहीं अक्षय और टाइगर ने अपनी फ़िल्मे फ्लॉप होने के वज़ह से अपनी फीस गिरा दी है।
आइए देखते है कि इस ख़बर पर फ़िल्म निर्माता का क्या रिएक्शन है।खबरों की माने तो दोनों ने बड़े मियां छोटे मियां के लिए अपनी फीस को कम किया है। जहां अक्षय ने 50% तो टाइगर ने 35 से 45% तक कम कर दिया है। पर फ़िल्म के निर्माता का बयान अधिक महत्त्वपूर्ण है इसलिए जैकी भगनानी ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए इस ख़बर को नकार दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया कि ‘बिलकुल ग़लत’ सूत्र–निर्माता (मुझे यक़ीन है मैं विश्वसनीय हूं) इस एक्शन पैक्ड धमाका के लिए तैयार हो जाए जो हमेशा ट्रैक पर था।
अब खबरे फिर इस फ़िल्म के रिलीज़ डेट की आ रही है तो खबरों के अनुसार बड़े मियां छोटे मियां 2023 में क्रिसमस को रिलीज़ हो सकती है। वहीं उसी समय शाहरुख खान की फ़िल्म डंकी भी रिलीज़ होगी। तब दोनों फ़िल्मों में जमकर मुकाबला क्योंकि दोनों ही शाहरुख और अक्षय लोकप्रिय अभिनेता है। बड़े मियां छोटे मियां का तो अभी प्री प्रोडक्शन स्तर चल रहा है। फ़िल्म अली अब्बास जफ़र द्वारा निर्देश की जा सकती है।
अब आने वाले दिनों में रक्षाबंधन भी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आने वाली है, जिसे लाल सिंह चड्डा के साथ भी स्पर्धा करनी होगी क्योंकि वह फ़िल्म भी मशहूर अभिनेता आमिर खान की है। लोगों को टिकट खरीदने के पहले चुनना होगा की वे किसकी फ़िल्म देखना चाहेंगे। हो सकता है इसके कारण दोनों ही फ़िल्मों पर अलग-अलग प्रभाव पड़े।