Sunday, December 22, 2024
HomeSportsक्या कप्तान बनने के बाद बदल गए है हार्दिक पांड्या के रंग,...

क्या कप्तान बनने के बाद बदल गए है हार्दिक पांड्या के रंग, क्या भारत तैयार है विश्व कप के लिए ?

- Advertisement -

 

क्या कप्तान बनने के बाद बदल गए है हार्दिक पांड्या के रंग, क्या भारत तैयार है विश्व कप के लिए?
1

बचपन से उठाए बल्ले को हार्दिक आज भी ख़ूब खुमा रहे है। उन्होंने बहुत छोटी उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। जहां तक की उन्होंने अपनी पढ़ाई को भी 9वी क्लास के बाद छोड़ दिया था। उनके इस जुनून ने उन्हें आज बहुत बड़ा मुकाम हासिल कर वा दिया है। हार्दिक ने बचपन के जॉन किए क्लब में कुछ मैचेज तो अकेले ही जीते थे। जहां से उनकी सफलता शुरू हो गई थी। उन्होंने 2015 से 2021 तक मुंबई इंडियन टीम के लिए आईपीएल में भी खेला हुआ है। बाद में ये अहमदाबाद टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। टी20′ s में इन्होंने अपना क़दम 2016 जनवरी में बढ़ाया था इन्होंने भारत के लिए कभी बांग्लादेश तो कभी पाकिस्तान के साथ हुए मैच में अपनी अच्छी भूमिका निभाई है। जिसके लिए सभी जगह से इन्हें अच्छा सहयोग और सम्मान भी प्राप्त हुआ है।

क्या कप्तान बनने के बाद बदल गए है हार्दिक पांड्या के रंग, क्या भारत तैयार है विश्व कप के लिए?
2

हाल ही हुए मैच की वज़ह से हार्दिक बहुत सुर्खियों में चल रहे है बता दें कि अभी ही 7 अगस्त को 5टी20 सीरीज का आखरी मुकाबला हुआ है जिसमें भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिसकी वज़ह टीम इंडिया पांच टी 20 मैचों की सिरीज़ को जीतने में कामयाब रही, जहां कप्तान हार्दिक 28 रन बनाकर आउट हुए। खबरों की माने तो भारतीय टीम द्वारा मिले 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम भारतीय स्पिनर्स के आगे बहुत संघर्ष करती हुई नज़र आई। जहां रवि बिश्रोई ने सामने आई टीम प्लेयर्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया तो दूसरी तरफ़ अक्षर और कुलदीप को तीन-तीन विकेट मिले।

क्या कप्तान बनने के बाद बदल गए है हार्दिक पांड्या के रंग, क्या भारत तैयार है विश्व कप के लिए?
3

अक्षर पटेल की प्रस्तुति बहुत जबरजस्त हुई क्योंकि उन्होंने 9रन का योगदान अपनी टीम को किया और साथ ही इससे ज़्यादा महत्त्वपूर्ण बात ये है कि उन्होंने खिलाफ खड़ी टीम के 3 खिलाड़ियों का विकेट गिराया जिसकी वज़ह से टीम के बाक़ी खिलाड़ियों को मुकाबला करने में आसानी हुई। उन्होंने अपनी शानदार प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया क्योंकि गेम में सबसे ज़रूरी होती है स्ट्रेटजी जो की अक्षर ने बहुत मज़बूत कर दी थी। खेल के अंतिम मुकाबले में रोहित शर्मा को आराम देकर हार्दिक पांड्या को टीम के कप्तान रूप में चुना गया और उनकी कप्तानी में टीम ने बेहद अच्छा प्रदर्शन किया और बाद में हुई कांफ्रेंस में हार्दिक ने अपना कप्तान बनने का अनुभव बताया।

क्या कप्तान बनने के बाद बदल गए है हार्दिक पांड्या के रंग, क्या भारत तैयार है विश्व कप के लिए?
4

उन्होंने बोला कि उन्हें देश का नेतृत्व करते हुए अच्छा लगा और ये उनका बहुत ख़ास अहसास था और उन्होंने बताया कि खेल जीतना उनके लिए बहुत मायने लगता है और जैसा कि हम सभी को पता है विश्व कप नज़दीक है और जिस तरीके की आज़ादी हमे मिल रही है वह ज़रूरी है और जिस तरीके के खिलाड़ी हमारे पास है वे भी महत्त्वपूर्ण है। इसके चलते उन्होंने ये भी कहा की वे अक्षर को गेंद देना चाहते थे क्योंकि उसे पावरप्ले में गेंदबाज़ी करने की आदत है और उन्होंने ये भी कहा कि वे जानते थे कि टीम शुरुवात से ही विकेट हासिल कर सकती है और अपनी तैयारियों का स्तर देखते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी विश्व कप के लिए तैयार है।

- Advertisement -

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular