रोहित शेट्टी एक फ़िल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और टेलीविजन होस्ट है जो कि भारतीय सिनेमा के लिए काम करते है। ये सबसे ज़्यादा गोलमाल, कॉप यूनिवर्स, बोल बच्चन और दिलवाले फ़िल्म से जाने जाते है। ये इनकी कुछ फ़िल्में है जो लोग आज तक पसंद कर रहे है और वे रोहित से ऐसे ही कंटेंट और कॉन्टेक्ट की उम्मीद रखते है। वही इन्होंने अपना डेब्यू फ़िल्म ज़मीन से अजय देवगन के साथ किया था, उसके बाद इन्होंने गोलमाल बनाई जिसमे भी देवगन थे इनकी फ़िल्म में जो की परिणाम स्वरूप बहुत बड़ी सफलता इनके के लिए लेकर आई।
आज भी लोग फ़िल्म को देखते वक़्त रोहित को याद कर लेते है। वहीं उनकी फ़िल्म सिंघम, सिंघम रिटर्न्स, चेन्नई एक्सप्रेस, गोलमाल अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। अजय और रोहित की जोड़ी को इंडस्ट्री में सब जानते है क्योंकि अजय के साथ इनकी फ़िल्म को एक नया सपोर्ट मिलता है। उसी के चलते अब ख़बर मिल रही है कि रोहित ने ख़ुद पिंकविला को बोला है कि वे जल्द ही सिंघम 3 पर काम शुरू करेंगे और 2023 अप्रैल से वे शूटिंग भी शुरू करेंगे तब तक अजय भी अपनी बाक़ी प्रोजेक्ट्स ख़त्म कर चुके होंगे। ये फ़िल्म इनकी कॉप यूनिवर्स की कहानी को और आगे लेकर जायेगा। जहां आखरी बार सिंघम रिटर्न्स ने 140 करोड़ का बिजनेस किया था वहीं ये अजय के करियर की सबसे सफल फ़िल्म घोषित हुई थी। इसके अलावा 2020 की तनाहजी फ़िल्म जिसने 279 करोड़ की कमाई कर एक नए दशक की शुरुवात कर दी है। तो अब लोगों की उम्मीदें अजय और रोहित दोनों से बड़ गई है।
वे उनसे और बेहतरीन फ़िल्म की उम्मीद करते है। जहां कॉमेडी के साथ एक्शन भी जमकर हो। सिंबा में जब रनवीर सिंह के साथ बाद में अजय देवगन की एंट्री हुई थी तब ऑडियंस ने ख़ूब हल्ला मचाकर जश्न मनाया था। जिससे ये तो निश्चित है कि अब अगली फ़िल्म में भी जनता को कॉप यूनिवर्स में और गहरी दिलचस्पी होगी। रनवीर की एक्टिंग को भी उनके फैंस द्वारा पसंद किया गया था। साथ ही सिंबा की कहानी को भी नए तरीके से बताया गया था। तो अब अगली फ़िल्म में सूर्यवंशी के अक्षय, सिंबा के रनवीर और सिंघम के अजय तीनों एक साथ दिखाई देंगे।
सूर्यवंशी में वैसे एक झलक कॉप की दे चुके है। वहीं नेगेटिव रोल में दिखेंगे जैकी श्रॉफ जिनकी भी एक्टिंग का अलग अंदाज़ है और उन्हें भी एक ऑडियंस का बहुत बड़ा हिस्सा पसंद करता है। ये 90′ s के अभिनेता है पर आज की पीढ़ी भी इन्हें अच्छे से जानती है। जिसकी एक झलक सूर्यवंशी में दर्शकों को देखने को मिल चुकी है। एक बार फिर अब आता माजी सटकली सुनने को तैयार है। वहीं देखना ये भी होगा कि क्या ये बॉक्स ऑफिस पर 100% सफल रहेगी या नहीं। अजय और शेट्टी की ट्विनिंग तो सबको पसंद है पर अब सबको नई थीम चाहिए जिससे उनके पूरे पैसे वसूल और मनोरंजन भी हो सके