Monday, December 23, 2024
HomeBollywoodएक बार फिर हुए सभी सलमान की तस्वीर के दीवाने, भाईजान के...

एक बार फिर हुए सभी सलमान की तस्वीर के दीवाने, भाईजान के लोकेशन से डाली फ़ोटो

- Advertisement -
एक बार फिर हुए सभी सलमान की तस्वीर के दीवाने, भाईजान के लोकेशन से डाली फ़ोटो
1

फ़िल्म इंडस्ट्री की हर ख़बर को आजकल बहुत गहराइयों से पड़ा जा रहा है। जिसमें ज्यादातर खबरें बड़े अभिनेताओं या अभिनेत्रियों से जुड़ी हुई होती है। कि कब किसकी कोन-सी फ़िल्म आ रही है, जिसमें भी सबसे ऊपर होते हैं भाईजान या सुलतान क्योंकि इंडस्ट्री के वह है सलमान खान। उनसे जुड़ी हर ख़बर को सुनने के लिए लाखों लोग तत्पर रहते हैं। हाल ही में बहुत से अन्य अभिनेताओं की फ़िल्म गाने सभी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से प्रमोट कर रहे हैं।

एक बार फिर हुए सभी सलमान की तस्वीर के दीवाने, भाईजान के लोकेशन से डाली फ़ोटो
2

कुछ ही दिन पहले उन्होंने शाहरुख खान की आने वाली फ़िल्म जवान का टीजर शेयर किया था, उसके बाद उन्होंने उनकी कही अपोनेंट कंगना रनौत की आने वाली फ़िल्म धाकड़ का ट्रेलर भी शेयर किया था। जिसके बाद क्वीन ने उनकी जमकर तारीफ भी की थी। अब हाल ही में उन्होंने एक फोटो शेयर किया है जिसमें वह किसी और को नहीं बल्कि अपनी आने वाली फ़िल्म भाईजान को प्रमोट कर रहे है। फ़िल्म अभी बनी भी नहीं है पर उसके चर्चे हर जगह तेज़ी से फैल रहे हैं, फ़ोटो में उन्होंने एक कैप्शन भी शेयर किया है। उनके इस खुले लंबे बाल वाली फ़ोटो का कैप्शन उन्होंने दिया है लेह लद्दाख जो शायद फ़िल्म की लोकेशन को दर्शा रहा है।

एक बार फिर हुए सभी सलमान की तस्वीर के दीवाने, भाईजान के लोकेशन से डाली फ़ोटो
3

फ़ोटो में खान ने खुले बाल रखे हैं और इनकी इस स्टाइल को पहली बार देखा जा रहा है, जिसमें ऑलिव ग्रीन कलर की शर्ट डाले वे हाथ में मोबाइल लिए हुए है और नदी की तरफ़ देख रहे है। लुक फैंस को बहुत ज़्यादा पसंद आ रहा है, सलमान के लुक को तो वैसे भी लोग दशकों से पसंद करते आए हैं। हर लुक एक नया चर्चा का विषय बन जाता है। इसलिए कुछ ही देर पहले तस्वीर पर हाल ही हजारों लाइक आ चुके हैं और सभी फैंस कॉमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है थैंक यू अपना लुक शेयर करने के लिए वहीं दूसरा यूजर लिखता है बवाल। ऐसा ही लुक उन्होंने फ़िल्म की शूटिंग शुरू होते वक़्त भी डाला था। तब भी लोगों को वह तस्वीर उतनी ही पसंद आई थी।

एक बार फिर हुए सभी सलमान की तस्वीर के दीवाने, भाईजान के लोकेशन से डाली फ़ोटो
4

ये वही फ़िल्म है जिसमें सलमान के साथ बिग बॉस की कंटेस्टेनेट शहनाज़ गिल दिखाई देने वाले हैं। शहनाज तो वैसे भी हर जगह अपनी तारीफ बटोर ती आई हैं। बिग बॉस में उनको बहुत पसंद किया गया था। अब इन दोनों की फ़िल्म की बात करें तो वैसे तो आजकल सभी फ़िल्में बॉयकॉट करने पर तुले हैं और सलमान खान के खिलाफ कुछ भी बोलने के पहले इंडस्ट्री में सोचना पड़ता हैं तो ऐसे में अभी तक कोई नेगेटिव कमेंटिंग तो नहीं हुई है पर खबरों के मुताबिक लोग बहुत गुस्से में हैं और कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।

- Advertisement -

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular