Sunday, December 22, 2024
HomeBollywoodआमिर को याद आए अपनी पुरानी पीढ़ियों के स्ट्रगलिंग डेज, कहा नहीं...

आमिर को याद आए अपनी पुरानी पीढ़ियों के स्ट्रगलिंग डेज, कहा नहीं थे फीस तक के पैसे

- Advertisement -

 

आमिर को याद आए अपनी पुरानी पीढ़ियों के स्ट्रगलिंग डेज, कहा नहीं थे फीस तक के पैसे
1

हाल ही में सिनेमाघरों में लाल सिंह चड्डा को रिलीज़ किया गया है, जिसकी कमाई और रेटिंग दोनों अभी चल ही रही है। हालाकि अभी फ़िल्म सफ़ल हुई है या नहीं इसे नहीं कहा जा सकता। पर दर्शकों को देखकर चले कुछ तारीफें लोगों के बीच सुनाई दे रही है और साथ ही फ़िल्मी जगत के अन्य अभिनेता तो फ़िल्म की प्रशंसा कर रहे है। आज हम आमिर खान को एक सफल अभिनेता के रूप में देखते है। जब भी उनका नाम लिया जाता है, तब हमारे सामने एक सफल अभिनेता और एक अच्छे एक्टर की छवि आ जाती है।

आमिर को याद आए अपनी पुरानी पीढ़ियों के स्ट्रगलिंग डेज, कहा नहीं थे फीस तक के पैसे
2

पर बता दे कि किसी टाइम अभिनेता ने भी ग़रीबी के दिन देखें है। जो उन्हें उनके भूतकाल की याद दिला देते हैं। जी हां उन्होंने स्वयं एक इंटरव्यू बताया है कि कैसे उनके परिवार के पास फीस भरने के भी पैसे नहीं हुआ करते थे। वैसे तो ऐसा कहा जाता की उनके बड़े पिता नासिर हुसैन खान मुंबई पहुंचते ही बड़े लेखकों, निर्मातों और निर्देशकों की गिनती में गिने जाने लगे है। उन्होंने अपने छोटे भाई ताहिर खान को भी मुंबई बुला लिया था, उसके बाद 1965 में आमिर का जन्म हुआ और अपने पिता और बड़े पिता के दम पर उन्हें इंडस्ट्री में घुसने में ज़्यादा कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ा। क्योंकि उनके पिता पहले ही कई फ़िल्में कर-कर अपना नाम कमा चुके थे।

आमिर को याद आए अपनी पुरानी पीढ़ियों के स्ट्रगलिंग डेज, कहा नहीं थे फीस तक के पैसे
3

तो ऐसे टाइम पर जब उनकी फ़िल्म सिनेमाघरों में लगी है तब उनके द्वारा स्ट्रगलिंग कहानी सुनना लोगों को उनकी फ़िल्म हिट करवाने की तरकीब नज़र आती है। कुछ लोगों को ऐसा लग रहा है वह भावुकता का फायदा उठा रहे है। क्योंकि स्ट्रगल उनकी पहले वाली पीढ़ी ने देखा है, उन्होंने नहीं, तो चाहकर जबदस्ती सहानुभूति पैदा करवाना सही नहीं है। ये उनकी फ़िल्म को और गिरा सकती है, वैसे भी लोगों को आपके वर्तमान से ज़्यादा उम्मीदें हैं। उनकी फ़िल्म जहां एक तरफ़ सफल होते हुए दिखती है तो वहीं दूसरी बातें और कॉन्ट्रोवर्सी उसे घेर लेती हैं। वैसे भी आमिर के द्वारा कहे वाक्यों ने उन्हें फ़िल्म रिलीज़ के पहले ही खराब परिणाम सहन कराया था।

आमिर को याद आए अपनी पुरानी पीढ़ियों के स्ट्रगलिंग डेज, कहा नहीं थे फीस तक के पैसे
4

जो कि ट्विटर पर बॉयकॉटलालसिंहचड्डा के रूप में चल रहा था। पर अभी बस उनकी फ़िल्म की कहानी और एडिटिंग ही लोगों को उनसे जोड़ सकती है। अगर वह लोगों को पसंद नहीं आती है तो फ़िल्म फ्लॉप होने में ज़्यादा समय नहीं लगेगा। बॉलीवुड एक्टर्स अब अपनी निजी जीवन की घटनाओं से किसी को प्रभावित नहीं कर सकते। वैसे आमिर ने बॉलीवुड को बेहतरीन फ़िल्में दी हैं जिसके चलते उनकी फ़िल्म को हो सकता है ज़्यादा देखा जाए पर उनके साथ-साथ एक और चहीते अभिनेता अक्षय कुमार की फ़िल्म रक्षाबंधन भी लगी है। जिसका परिणाम अभी तक कुछ कहा नहीं जा सकता। हो सकता है अपने-अपने बजट अनुसार दोनों हिट हो जाए पर ठोस इरादे से यह बात अभी नहीं कही जा सकती।

- Advertisement -

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular