Thursday, November 14, 2024
HomeBollywoodअच्छी स्क्रिप्ट होने के बाद भी ऐसी कौन-सी फिल्में हैं जो छूट...

अच्छी स्क्रिप्ट होने के बाद भी ऐसी कौन-सी फिल्में हैं जो छूट गई हैं पीछे

- Advertisement -
अच्छी स्क्रिप्ट होने के बाद भी ऐसी कौन-सी फिल्में हैं जो छूट गई हैं पीछे

साउथ की फिल्में जैसे बाहुबली, केजीएफ ने पूरे भारत में अपार प्रेम और नाम हासिल किया है और लोगों ने काफ़ी दिलचस्पी साउथ एक्टर्स की ओर दिखाई है पर जिस प्रकार हर बार हर चीज़ एक जैसी नहीं होती तो उस ही के चलते कई फ़िल्म ऐसी भी रही है जिनकी स्क्रिप्ट अच्छी होने के बाद भी वह बहुत सामने नहीं आ पाई है। या यह कह लो उन्हें बहुत आकर्षक नाम नहीं मिला है, जिस कारण उनका काम भी छिप गया है। इसलिए भी वह अंडररेटेड मानी गई हैं जिसमें अच्छे से अच्छे एक्टर्स ने काम किया है।

तो आइए जानते है कुछ ऐसी फिल्मों के नाम

1. द रियल जैकपॉट

अच्छी स्क्रिप्ट होने के बाद भी ऐसी कौन-सी फिल्में हैं जो छूट गई हैं पीछे

इस फ़िल्म की कहानी में गोपीचंद अपने दादा के छुपाए हुए खज़ाने को ढूँढते हुए पाकिस्तान चले जाते है, वहाँ उन्हें ये पता चलता है कि कुछ आतंकवादी उसके पीछे पहले से ही पड़े हैं। अच्छी कहानी होने के बाद भी ये ज्यादा ऊपर नहीं जा पाई।

2. मगधीरा

अच्छी स्क्रिप्ट होने के बाद भी ऐसी कौन-सी फिल्में हैं जो छूट गई हैं पीछे

राम चरन के द्वारा मुख्य भूमिका निभाई गई ये फ़िल्म की कहानी एक योद्धा के ऊपर थी जो अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर अपने पूर्व भव का बदला लेता है।

3. मक्खी

अच्छी स्क्रिप्ट होने के बाद भी ऐसी कौन-सी फिल्में हैं जो छूट गई हैं पीछे

यह फ़िल्म बहुत ही खूबसूरती से बनाई गई है। राजामौली जी कि इस फ़िल्म में एक मक्खी लीड रोल में दिखाई गई है, जिसमें में वह अपने प्रेम का बदला लेती है। लोगों ने इसे पसंद तो किया पर सबके होटों पर ये नाम ज्यादा देर रह नहीं पाया। कीचा सुदीप और सामंथा ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है।

4. टाइम स्टोरी

अच्छी स्क्रिप्ट होने के बाद भी ऐसी कौन-सी फिल्में हैं जो छूट गई हैं पीछे

सूर्या के द्वारा ट्रिपल रोल दिखाई जाने वाली ये फ़िल्म में सूर्या अपने पापा की बनाई घड़ी के माध्यम से टाइम ट्रेवल कर पाती है। ये कांसेप्ट भी नया-सा था पर ज्यादा नाम नहीं कमा पाया।

5. रत्सासन

अच्छी स्क्रिप्ट होने के बाद भी ऐसी कौन-सी फिल्में हैं जो छूट गई हैं पीछे

साइको किलर को दर्शाने वाली ये फ़िल्म ने बेहद पैसा कमाया था।

6. दिलेर द डेयरिंग

अच्छी स्क्रिप्ट होने के बाद भी ऐसी कौन-सी फिल्में हैं जो छूट गई हैं पीछे

चिरंजीवी के द्वारा मुख्य भूमिका निभाई जाने वाली ये फ़िल्म में उनको एक शक्तिशाली आत्म लिंग मिलता है। पर परेशानी उसके पीछे भागते हुए दिखाए जाने वाले कई लोगों के साथ दिखाई गई है।

7. शिवा द सुपर हीरो 2

अच्छी स्क्रिप्ट होने के बाद भी ऐसी कौन-सी फिल्में हैं जो छूट गई हैं पीछे

सबके चहीते नागार्जुन को इसमें दिव्य पुरुष की जिम्मेदारी उठाते पूरी दुनिया का दायित्व संभालने का किरदार निभाया है।

8. आई

अच्छी स्क्रिप्ट होने के बाद भी ऐसी कौन-सी फिल्में हैं जो छूट गई हैं पीछे

विक्रम के द्वारा बनाई गई ये फ़िल्म लोगों के सामने बहुत ही अच्छी तरह पेश की गई थी। जिसमें लिंगेसन एक खूबसूरत और सफल मॉडल हैं। लेकिन उसका जीवन हमेशा के लिए बदल जाता है जब वह एक इंजेक्शन के कारण कुबड़ा हो जाता है और अपनी स्थिति का बदला लेने का फैसला करता है।

9. वालिमाई

अच्छी स्क्रिप्ट होने के बाद भी ऐसी कौन-सी फिल्में हैं जो छूट गई हैं पीछे

हाल ही में रिलीज़ हुई ये फ़िल्म में अजित को पुलिसवाले के क़िरदार में तो नेगेटिव रोल में कार्तिक को दिखाया गया है।

10. विवेगम

अच्छी स्क्रिप्ट होने के बाद भी ऐसी कौन-सी फिल्में हैं जो छूट गई हैं पीछे

अजीत कुमार और विवेक ओबेरॉय के बीच में दिखाई गए पुलिस चोर के थ्रिल को काफ़ी अच्छे से दर्शाया है।

11. वी

अच्छी स्क्रिप्ट होने के बाद भी ऐसी कौन-सी फिल्में हैं जो छूट गई हैं पीछे

इस फ़िल्म में घंटा नवीन बाबू यानी की नानी को देखा गया है जो आर्मी ऑफिसर होने के बाद भी सीरियल किलिंग शुरू कर देते हैं।

- Advertisement -

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular